नर्मदापुरम/कन्हैयालाल वर्मा/ग्रामवासियो ने पुष्पवर्षा कर तिलक लगाकर तुलादान करके किया दिया आशिर्वाद भारतीयजनता पार्टी के अधिकृत लोकप्रिय प्रत्याशी डा सीतासरन शर्मा जी का आज ग्रामीण अंचल के ग्राम रोहना, डोगरवाडा, हासलपुर, रांधल, वरंदुआ, तालनगरी, पर्रादेह, अधियारी, खेड़ला नोहर, पलासडोह, बड़ोदिया कला ,पालनपुर,आदि में चुनावी जनसंपर्क महाअभियान में भव्य स्वागत व तुलादान किया गया
जनता द्वारा पुष्पवर्षा घर घर तिलक लगाकर स्वागत अभिनदंन किया
प्रत्याशी डॉ शर्मा जी सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराया
ओर कहा यह चुनाव दो विचार धारा का है, किसी प्रकार से भृमित नही होगी,मंचीय कार्यक्रम हुआ सभी को संबोधित कर अधिक से अधिक संख्या मे भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर अपना मत देकर आशीर्वाद दे आपका एक मत सरकार बनाएगी ओर वही मत मोदी जी के पास पहुचेगा