टीकमगढ़ । राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या पर टीकमगढ़ मैं 06 दिसंबर 2023 बुधवार के दिन क्षत्रिय खंगार समाज ने शोक जाहिर किया, एवं मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी और सरकार से दोषियों के खिलाफ फांसी की मांग की। नगर के गंजी फील्ड के समीप स्थित महाराजा खेत सिंह की मूर्ति के समक्ष क्षत्रिय खंगार समाज के लोगों ने एकत्रित होकर बताया कि दादा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी क्षत्रिय समाज नहीं अपितु सर्व समाज के हितेषी थे उन्होंने गौ रक्षा आंदोलन किए,एवं देश विरोधी ताकतों को खत्म करने का कार्य करते थे उनकी निर्मम हत्या क्षत्रिय समाज के लिऐ बहुत बड़ी क्षति है खंगार क्षत्रिय समाज ने दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा की मांग की। इस अवसर पर गोपाल सिंह राय शंकर राय सहित क्षत्रिय खंगार समाज के तमाम लोग मौजूद रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722