इटारसी / भारतीय सेन समाज इटारसी के द्वारा संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 724 वी जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। सेन समाज के सभी लोग अपना व्यवसाय 5 मई दिन रविवार को बंद रखेंगे। 5 मई रविवार को श्री द्वारकाधीश बड़ा मंदिर से संत श्री सेन जी महाराज की विशाल शोभायात्रा प्रारंभ होगी। शोभा यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व श्री द्वारकाधीश राम जानकी मंदिर समिति की ओर से सेन जी महाराज के तेल क्षेत्र पर पुष्प अर्पित किए जाएंगे एवं पदाधिकारी का स्वागत और सभी सामाजिक लोगों को जलपान कराया जाएगा। शोभा यात्रा श्री द्वारकाधीश बड़ा मंदिर से प्रारंभ होकर पंडित भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम पहुंचेगी, जहां पर मुख्य समारोह होगा । समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चोरे एवं समाजसेवी प्रमोद पगारे उपस्थित रहेंगे । मुख्य समारोह में इटारसी नगर के सेन समाज के प्रतिभाशाली व्यक्ति डॉ. कृष्णा सराठे का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने त्वचा एवम हेअर विषय में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। इसके अलावा प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को भी सम्मानित किया जाएगा। श्री सेन समाज के अध्यक्ष धीरेंद्र सराठे, उपाध्यक्ष आशीष सेन, कोषाध्यक्ष सागर सेन एवम पूर्व अध्यक्ष राकेश सेन सहित मध्य प्रदेश से समाज के कार्यकारी अध्यक्ष ओम सेन के द्वारा समस्त सेन के पुरुष एवं महिलाओं से शोभायात्रा एवं मुख्य समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया गया है। मुख्य समारोह की समाप्ति के पश्चात सेन जी महाराज के भंडारे का आयोजन भी रखा गया है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722