नर्मदापुरम / नगरपालिका द्वारा नगर की साफ सफाई बेहतर करने के लिए स्वच्छता अभियान में बदलाव कर तेजी से कार्य किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्र में किसी भी स्थान पर घूड़ा न लगे इस बात का ध्यान दिया जा रहा है। अब कचरा वाहन सुबह के साथ ही दोपहर में चलाना प्रारंभ कर दिया है। सभी 33 वार्डों में जहां जहां कचरा एकत्रित होता है उस स्थानों पर दोपहर में भी कचरा वाहन भेजकर कचरा उठाया जा रहा है। नगर में निकल रही रथयात्रा के पीछे पीछे भी सफाई टीम चल रही है। जहां पर कचरा एकत्रित होता है उसे तत्काल एकत्रित कर वाहन में डाल दिया जाता है। स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष नीतू यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर की सफाई व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। सुबह के समय वार्डों में कचरा वाहन तो जा ही रहा है साथ ही ऐसे स्थान जहां दोपहर में कचरा एकत्रित होता है उन स्थानों को चिह्नित कर नगरपालिका की टीम कचरा वाहन पहुंचा रही है। वहां से कचरा एकत्र किया जा रहा है। पूजन सामग्री और फूल आदि के लिए अलग से वाहन चलाया जा रहा है। श्री तिवारी ने बताया कि नाले नालियों में कचरा फैंकते हुए पाया जाता है उस पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने नगर के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे नगर को साफ स्वच्छ रखने में नगरपालिका की मदद करें। कचरा वाहन आने पर कचरा उसी में डालें तथा कचरा खुले प्लाट, नाले नालियों में न डालें। इससे न केवल गंदगी फैलती है बल्कि नाले नालियां चौक होते हैं, जल भराव की स्थिति बनती है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722