नर्मदापुरम / मध्यप्रदेश शासन द्वारा इस वर्ष से नवप्रवेशित विद्यार्थियों के प्रवेश उत्सव के अंतर्गत दीक्षारंभ समारोह मनाए जाने हेतु उच्च शिक्षा विभाग को प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में तीन दिवसीय 01.07.2024 से 03.07.2024 आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया है। दीक्षारंभ समारोह का उद्देश्य महाविद्यालय में आने वाले नए विद्यार्थियों को नए परिवेश में सहज महसूस कराना, उनमें संस्थान की विशिष्ट प्रकृति और संस्कृति को सिखाना, अन्य छात्रों और संकाय के सदस्यों के साथ संबंध बनाने हेतु प्रेरित करना। दीक्षारंभ समारोह आयोजित किए जाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए निर्देशित किया गया है। जिसमें शारीरिक क्रियाकलाप, मार्गदर्शन, विभाग से परिचय, सृजनात्मक कला तथा संस्कृति, साहित्यिक क्रियाकलाप, विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा व्याख्यान आदि गतिविधियां सम्मिलित है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने बताया कि दीक्षारंभ समारोह के अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई एवं समिति का भी गठन किया जा चुका है। दीक्षारंभ के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती संध्या थापक एवं विधायक प्रतिनिधि श्रीमती नैना सोनी को आमंत्रित किया गया है।नवप्रवेशित छात्राओं का अभिमुखीकरण के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर का अवलोकन करवाया जाएगा, संचालित विभिन्न संकाय एवं कर्मचारियों का परिचय, विभागों एवं पाठ्यक्रमों का परिचय, प्रयोगशालाओं का परिचय करवाया जाएगा एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की शैक्षणिक संरचना एवं परीक्षा प्रणाली से परिचित करवाया जाएगा। प्रवेश उत्सव की नोडल अधिकारी डॉ. संगीता अहिरवार ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार नवप्रवेशित छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म एवं फीडबैक फॉर्म बनाए गए है। जिसमें उनकी रुचियों के बारे में जानकारी ली जाएगी एवं कार्यक्रम उपरांत उनके अनुभव को भी साझा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्हें महाविद्यालय की लाइब्रेरी का लैंग्वेज लैब, कैरियर प्लेसमेंट सेल एवं महाविद्यालय की बेस्ट प्रैक्टिसेस जैसे मशरूम उत्पादन इकाई, निर्भय हर्बल उद्यान, जैविक खाद उत्पादन इकाई आदि का भ्रमण करवाया जाएगा। महाविद्यालय परिवार ने समस्त नवप्रवेशित विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि दीक्षारंभ समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम के दौरान मिलने वाली विभिन्न जानकारियों से अवगत हो।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722