नर्मदापुरम / गोल्फ खेल ग्राउंड के अभाव में नगर की प्रतिभावान मिनी गोल्फ मेडलिस्ट खिलाड़ी कोच हर्षिता चौरे द्वारा अपने नगर के स्कूली बच्चों जूनियर बालिका वर्ग से सुरभि राजपूत हंसिका चौधरी बालक वर्ग से निशांत चौरे, देव चौधरी सब जूनियर बालिका वर्ग से कनिष्का श्रीवास, अर्शिनी सिंह एवं सब जूनियर बालक वर्ग से लेकांश बड़कुर को सड़कों पर गोल्फ खेल का कड़ा अभ्यास कराकर इंदौर में आयोजित मिनी गोल्फ राज्य स्तरीय नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने इंदौर ले गई जहां सभी बच्चों ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ओवर आल प्रतियोगिता में नगर के लिए रजत पदक जीत कर अपने नगर नर्मदापुरम का नाम रोशन किया। बच्चों के नगर आगमन पर सामाजिक संगठनों राजनीतिक जनप्रतिनिधियों होमगार्ड सैनिकों सहित सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमियों ने रेलवे स्टेशन पहुंच कर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार भारत माता की जय जयघोषों के साथ बच्चों को फूलमाला पहनाकर मिठाई खिलाकर उत्साह वर्धन किया और उनकी हौसला अफजाई कर अपना आशीर्वाद शुभकामनाएं बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर विशेष रूप से सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच के जिलाध्यक्ष अरुण दीक्षित, वरिष्ठ मास्टर अंतरराष्ट्रीय खिलाडी के. एन. त्रिपाठी, मातृशक्ति सुश्री जय वाला निगम, ग्वाल नर्मदा सेना के सीताराम यादव फौजी, धनराज यादव, मोहन यादव, ललित मोहन यादव, अशोक कुशराम पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष, पार्षद संजीव ठाकुर (गुड्डा भैया), पार्षद नरेंद्र पटेल, ममलेश्वर दुबे, सुदेश पटेल, अजय गौर, प्रमोद सेन, प्रेम सिंह, मंगल सिंह, बलवंत,अभिषेक सिंह राजपूत, होमगार्ड प्लाटून कमांडर श्रीमती अमृता दीक्षित एएसआई (एम) ओ. पी. रघुवंशी, हुकुम सिंह, रामविलास सराठे, सुमेर रघुवंशी, श्याम लाल यादव, देवी सिंह राजपूत, जितेंद्र जायसवाल, अभिजीत, कैलाश यादव, यशवंत सिंह राजपूत सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722