Video Player
टीकमगढ़। नगर के स्थानीय महेंद्र सागर तालाब में 28 जून 2025 को एक माता उस वक्त कुमाता बन गई जब उसने अपने 25 दिन के बच्चे को तालाब में फेंक दिया बो तो उस बच्चे पर ईश्वर की मेहरबानी थी कि एक युवक ने तत्काल तालाब में कूद कर उस बच्चे को बचा लिया और तत्काल पुलिस को खबर कर दी थाना कोतवाली से नगर निरीक्षक उपेंद्र छारी के नेतृत्व मे पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्काल तत्परता,सक्रियता दिखाते हुए बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया जहां बच्चे का तुरंत उपचार शुरू हो गया जिसके चलते उस नन्ही जान को बचा लिया गया और बच्चा स्वस्थ है जो पुलिस प्रशासन की देखरेख में है और जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उसकी निगहरानी कर रही है उस महिला को भी कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है और कार्यवाही की जा रही है। नगर निरीक्षक उपेंद्र छारी ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि महिला मिथिला लोधी पत्नी सुजान सिंह लोधी की ससुराल छतरपुर जिले के बक्सवाहा गांव में है और महिला का मायका ललितपुर जिले के गांव बम्होरी कला मे है महिला अपनी मां के साथ मायके आई हुई थी जहां उसने अपने बच्चे के साथ ऐसा किया और 25 दिन के बच्चे को तालाब में फेंक दिया जिसका कारण यह बताया जा रहा है कि दिसंबर 2024 में उसकी शादी हुई थी और 06 महीने में ही बच्चा हो गया जिसके चलते ससुराल पक्ष के लोग महिला के प्रति संदेह जाता रहे हैं। लल्लन रैकवार नामक युवक ने इस बच्चे को तालाब में डूबने से बचा लिया और तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना कर दी जहां इस युवक के साहस ने एक मासूम की जान बचा ली। हालांकि यह मासूम अब सुरक्षित है यह जिला अस्पताल गहन शिशु इकाई में एडमिट है जहां शिशु रोग विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चे को सांस लेने में तकलीफ थी जो अब पूर्णता ठीक है और बच्चा डॉक्टरो की देखरेख में है। महिला की उम्र भी नाबालिक बताई जा रही है जहां पुलिस तमाम बिंदुओं पर काम कर रही है लेकिन ईश्वर की दया दृष्टि यह रही कि उस मासूम की जान बच गई। युवक के साहस की और कोतवाली पुलिस की तत्परता की लोग सराहना कर रहे हैं जहां युवक ने बच्चे को तालाब से निकला और कोतवाली पुलिस ने तत्परता से पूरे मामले में काम किया जिसके चलते इस मासूम की जान बचाई गई है ।00:00
00:00