नर्मदापुरम / प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध हुई एफआईआर के खिलाफ नर्मदापुरम जिला मुख्यालय पर युवक कांग्रेस द्वारा सीएम मोहन यादव का पुतला दहन सांसद दर्शन सिंह चौधरी के बंगले के बाहर किया गया। प्रदेश सचिव रोहन जैन ने कहा कि ये न केवल राजनीति से प्रेरित है, बल्कि सत्ता के दुरुपयोग का जीवंत प्रमाण है। यह बेहद चौंकाने वाला तथ्य है कि पीड़ित द्वारा अपने साथ हुई मारपीट और अमानवीय व्यवहार की बात सार्वजनिक रूप से कहने के बाद, अब उस पर दबाव डालकर बयान बदलवाया गया है। जबकि वीडियो में पीड़ित ने अपने साथ हुई अमानवीयता का विस्तार से वर्णन किया और खुद इस बात की सहमति भी दी थी कि उसके साथ हुई ज्यादती को सोशल मीडिया के जरिए जनता के बीच साझा भी किया जाए। इसीलिए कांग्रेस पूछना चाहती है कि जिस व्यक्ति ने पहले वीडियो में अपने साथ हुई क्रूरता को साझा किया था, उसी के हाथ में अब शपथ पत्र थमा दिया गया, यह किसी न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा नहीं, बल्कि सत्ता के संरक्षण में चल रहा भय का तंत्र है। कांग्रेस स्पष्ट रूप से मानती है कि यह शपथ पत्र दबाव, डर और राजनीतिक प्रतिशोध की उपज है। इसीलिए यह पूछना आवश्यक है कि एक दलित युवक को न्याय की मांग करने पर चुप क्यों करवाया जा रहा है ? सत्ता में बैठे लोग किस हड़बड़ी में एफआईआर करवा रहे हैं? क्या भाजपा की सरकार अब पीड़ितों को ही अपराधी घोषित करने लगी है। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सचिव रोहन जैन, गुलाम मुस्तफा, कपिल यादव, सत्यम तिवारी , आफरीद खान, अफ़राज खान, अभय सैनी, ईशान गुप्ता, राम, पीयूष जैन, वसीम खान, आयुष चौहान, अमन खान, आयुष्मान उपाध्याय, लकी खान, सार्थक जैन आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722