नर्मदापुरम / देश के प्रधानमंत्री के आव्हान पर एक पेड़ मॉं के नाम के तहत 23 जून से 6 जुलाई तक “ एक पेड़ मॉं के नाम “ के तहत पौधरोपण कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। पौधरोपण की मंडल प्रभारी नीरजा फौजदार ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सॉंसद एंव भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया रही। विशेष रूप से नगर के वरिष्ठ समाज सेवी एवं मां रेवा शिक्षा समिति के सचिव डॉं. अतुल सेठा , नमामी प्रकोष्ट की प्रभारी श्रीमति वंदना दुबे, विधालय के प्रिंसिपल शुभम चौहान रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में पौधरोपण कर मॉ सरस्वती की पूजन अर्चन किया गया। माया नारोलिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि निश्चित ही पौधरोपण का कार्य बहुत ही अच्छे से सम्पन्न हुआ। सॉसद भवन में अपने नर्मदापुरम की बातों को उठाकर उनकी समस्याओं को निजाद दिलाने की जबाबदारी का निर्वाह करेगें, स्कूल परिसर में आदर्श शौचालय का निर्माण भी करेगें। आयोजन में मां रेवा शिक्षा समिति के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिसमें मनोहर व्यास, विकास नारोलिया, राधामोहन पटेल, प्रशॉंत पॉलीवाल, लक्ष्मण बैस, धमेन्द्र जाट, एन सी जैन , आर एल जैन, संजय तिबारी, दुर्गेश परमार, आर एस चौहान, रामगोपाल चौबे, ओम राय, स्वदेश दुबे, संजय उपाध्याय, गिरधारी लाल यादव, नितिन ताम्रकार, मुकेश श्रीवास्तव, अनीता आर एल जैन, ममता कुशवाहा, सरोज गुप्ता, जयबाला निगम, जयन्ती जैन, शारदा जैन, निर्मला राठौर, प्रेमलता तोमर, रेखा गुप्ता, रेखा रधुवंशी, ज्योति रैकवार आदि उपस्थित थे सभी ने मिलकर बरगद, जामुन एवं आम के पौधे रोपे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722