नर्मदापुरम / जय हो समिति ने अपने स्वच्छ नर्मदा मिशन के तहत 231वें स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान का आयोजन परमहंस घाट पर किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को नर्मदा नदी की स्वच्छता बनाए रखने के प्रति जागरूक करना था। समिति के अध्यक्ष अर्पित मालवीय ने कहा हमारे स्वयंसेवक हर रविवार को मिलकर घाट की सफाई करते हैं। हम कूड़ा-करकट हटाकर नदी के किनारे को स्वच्छ बनाने का प्रयास करते हैं। साथ ही, हम लोगों को नर्मदा को प्रदूषित न करने के महत्व के बारे में जागरूक करते हैं। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित समिति सदस्य जतिन यादव, विकास गुप्ता, संजु प्रजापति, सागर पटैल, कौशिक बावरिया, अनुराग वर्मा, राजेंद्र यादव, राजेश प्रजापति, दीपक वर्मा उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722