इटारसी / नर्मदापुरम पत्रकार संघ इटारसी के वरिष्ठ सदस्य पत्रकार संजय शर्मा एवम अजय शर्मा, आशीष शर्मा के पिताजी श्री फूलचंद शर्मा का अंतिम संस्कार शांति राम शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा में 7 जुलाई को सायंकाल 5 बजे किया गया। चिता को मुखाग्नि जेष्ठ सुपुत्र संजय शर्मा ने दी। अंतिम संस्कार के पश्चात शांति धाम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभी उपस्थित जनों ने मोन धारण करके श्रद्धांजलि दी। अंतिम यात्रा में पत्रकार, राजनेता, व्यापारी एवं समाजसेवी उपस्थित थे।