इटारसी / अखिल भारत हिंदू महासभा की सदस्यता बैठक शिवराजपुरी कॉलोनी में आयोजित हुई । जिसमें सर्वसम्मति से जितेंद्र मालवीय को नगर अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया । बैठक में इटारसी शहर के वार्डो में जन-जन तक सदस्यता अभियान कर वार्डों की कार्यकारिणी बनाने का संकल्प किया गया। प्रदेश सदस्यता प्रभारी कन्हैयालाल रैकवार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू महासभा के लिए संकल्पित होकर सभी लोग अभियान में शामिल होकर अपना अमूल्य योगदान दें। उन्होंने पूर्व पदाधिकारियों इटारसी नगर अध्यक्ष एवं जिला सह मंत्री के 2 साल पूर्ण होने के कार्यकाल की समाप्ति की घोषणा की। प्रदेश कार्यालय सदस्यता प्रभारी डॉ. प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि हिंदू जनमानस की रक्षा एवं सेवा के लिए हिंदू महासभा हमेशा खड़ी है जिसमें जुड़ने के लिए लोग आगे आकर सहयोग कर मातृ शक्तियों आत्मरक्षा स्किल अपने के लिए संकल्पित किया। जिला महामंत्री ठाकुर भारत सिंह ने कहा की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हिंदुओं को संगठित होना अति आवश्यक है जिसके लिए एकजुट होने की आवश्यकता है। जिला अध्यक्ष उदय मसानिया ने मातृ शक्ति एवं युवाओं को जोड़ने के लिए आह्वान किया। बैठक में नगर सह मंत्री कार्तिक प्रजापति, नगर सह मंत्री राकेश शाहवाले, नगर कार्यकारी सदस्य मनोज भाट, नगर कार्यकारीणी सदस्य अनिल मेहरा, वार्ड नं 5 अध्यक्ष मधुसूदन गौर, वार्ड नं 9 अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रजापति, वार्ड नंबर 9 के उपाध्यक्ष गुलशन प्रजापति, देवेंद्र कुमार चौरे, दीपक राजपूत, मिथिलेश अहिरवार के साथ मातृ शक्ति से अंकिता चौधरी, किरण यादव, शारदा राजपूत, समीक्षा निवारिया, सिद्धि मालवीय, सलोनी बाकरिया, शिवानी मेवाड़ा, राधिका भदौरिया, काजल तेकाम, शिवानी पासवान, जय श्री मेहरा, काजल सारवान, तम्मना अहिरवाल, अलका राजपूत, हर्षिला रत्नाकर, प्राची बरखने, प्राची चौधरी, राधिका पटेल, तोषी मालवीय, दिव्या राजपूत, यामिनी ठाकुर, निशा राज, मुस्कान, पूजा, रोहिणी, राखी, रितिका, सिंपी पासवान शामिल रहें।