इटारसी : मदर टेरेसा पब्लिक हाई स्कूल के छात्र आयुष मालवीय ने मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड परीक्षा में 95% अंक एवं समीक्षा सराठे ने 93% अंक प्राप्त कर शाला एवं परिवार का नाम रोशन किया। वरुण कुशवाहा ने 88%, हर्ष मेहरा ने 84%, खुशी मेघराजानी ने 73% , रजत यादव ने 69%, अमन गवई ने 66% के साथ प्रथम श्रेणी प्राप्त की इस अवसर पर प्राचार्य शीलमन भिंगारदिवे एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।