नर्मदापुरम / 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के दौरान शनिवार को नगरपालिका कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष नीतू यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के साथ नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारियों ने झाड़ू उठाकर अपने अपने कार्यालय को साफ किया। सभी शाखाओं में अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कड़ी मेहनत साफ सफाई की गई और देखते ही देखते ही कार्यालय पूरी तरह से क्लीन हो गया। सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ के साथ कार्यालय के सभी शाखाओं के अधिकारी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने अपने केबिन, टेबिल तथा हाल को साफ किया। इस दौरान कार्यालय की छत में लगे मकड़ी के जाले और आसपास का कचरा भी हटाया गया।
*सभी ने किया सहयोग*
इस स्वच्छता अभियान में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले, कार्यालय अधीक्षक प्रशांत जैन, उपयंत्री महेंद्र सिंह तोमर,आयुषी रिछारिया, प्रतिमा बेलिया, स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी, अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत, गगन सोनी, सतीष यादव, हरीश गोस्वामी, अनंत राजपूत, रवि सूर्यवंशी, शेख सिकंदर, भुवन मेहतो, रजनी मौर्य, राखी चौकसे, मंजू मालवीय, राजस्व शाखा सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
*कार्यालय को साफ किया*
शासन के निर्देश पर स्वच्छता सेवा ही अभियान चल रहा है। जिसके अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आज नगरपालिका कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यालय, केबिन को साफ किया।
श्रीमती हेमेश्वरी पटले
मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नर्मदापुरम….
*-स्वच्छता पखवाड़ा जारी*
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगरपालिका कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें सभी अधिकारी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नगर के सभी जागरूक नागरिकों से आग्रह है कि वे भी अपने आसपास स्वच्छता अभियान चलाएं।
श्रीमती नीतू महेंद्र यादव
अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम…
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722