इटारसी / उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसर भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत आज महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने कहा कि वृद्धजनों का सम्मान करना हम सभी का नैतिक दयित्व है। डॉ. हरप्रीत रंधावा ने बताया कि वृद्धजनों की प्रमुख समस्या इनका अकेलापन है, अत: सभी को इन्हें समय देना चाहिए। रवींद्र चौरसिया ने कहा कि वृद्धजन हमारी धरोहर है और हमें इनका संरक्षण करना चाहिए। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी स्नेहांशु सिंह ने चलचित्र के मध्यम से वृद्धजनों की समस्याओं के बारे में बताया। मंच संचालन डॉ. संजय आर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती मंजरी अवस्थी, श्रीमती पुनम साहू डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. संजय आर्य, डॉ. नेहा सिकरवार, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. शिखा गुप्ता, कु. प्रिया कलोसिया, कु. करिश्मा कश्यप एवं छात्राएं उपस्थित थी।