नर्मदापुरम / गुरुवार को नर्मदापुरम जिले में स्थित इटारसी शहर के शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में कलम कला कलाकार (K3) की टीम ने दुनिया में बढ़ते डिजिटल अपराधो के प्रति शिक्षको एवं छात्रों को जागरूक बनाने के लिए अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। K3 की टीम कला एवं साहित्य के साथ साथ जागरुकता के क्षेत्र मे कार्यरत है। K3 की संचालिका मंजुल एवं इरफ़ान ने बताया की युवा हमारे देश की अहम कड़ी है जो देश को तकनीकी रूप से प्रबल बनता है । अत: प्रदेश के और भी विद्यालय एवं महाविद्यालय मे जगरूता के लिए व्याख्यान का सिलसिला जारी रहेगा। व्याख्यान हेतु इस क्षेत्र के जानकारो को आमंत्रित किया जाता है। इसी क्रम में इस बार व्याख्यान हेतु मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत आनंद कुमार चौरे को आमंत्रित किया गया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722