प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम / मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ जनसामान्य की समस्याओं पर गंभीरता से सुनवाई कर उनका निराकरण किया। जन सुनवाई में 15 आवेदन प्राप्त हुए । उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही पिछली जनसुनवाई में आए आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी भी ली। जनसुनवाई में पिपरिया के गुरप्रीत सिंह सलूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण स्वीकृत होने के बावजूद भी बैंक बैंक ऑफ इंडिया शाखा पिपरिया द्वारा ऋण प्रदान नहीं किया गया है। पिपरिया के ही हिमांशु व्यास ने भी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत राशि स्वीकृत होने के बावजूद भी बैंक ऑफ इंडिया शाखा पिपरिया द्वारा लोन नहीं प्रदान करने की समस्या बताई, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र को बैंक से समन्वय कर आवेदको की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई में ग्राम गाजनपुर के ग्रामवासियों ने निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने प्रकरण की जांच कर शीघ्र निराकरण के निर्देश जिला आपूर्ति नियंत्रक को दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई में अन्य आवेदन का भी निराकरण किया गया। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।