नर्मदापुरम / नर्मदापुरम में 7 दिसंबर को होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए बुधवार विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने आईटीआई इंड्रस्ट्रीज एरिया किशनपुरा में जिला लघु उद्योग संघ के पदाधिकारियों , सदस्यों से वन टू वन चर्चा की और सुझाव लिए। विधायक डॉ. शर्मा ने उद्योग संघ के पदाधिकारियों को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के बारे में बताया और सभी से आव्हान किया कि वे भी इसमें शामिल हों और जिले व संभाग में और बडे व नए उद्योग लगाने के लिए निवेश करें। विधायक डॉ. शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्थानीय से लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर के सभी बिजनेसमैन के लिए प्रदेश् में निवेश के दरवाजे खोल दिए हैं और शानदार नीतियां भी लेकर आए हैं। सभी उद्योगपतियों से आग्रह किया वे नर्मदापुरम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में जरुर शामिल हों।
*विधायक ने दिया आश्वासन*
नर्मदापुरम के आईटीआई इंड्रस्ट्रीज एरिया में शारदा मिल के सामने हुए आयोजन में जिला लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष अवध नारायण चौहान और उनके साथियों ने विधायक डॉ. शर्मा का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। डॉ. शर्मा ने उद्योग पतियों की सुविधा के लिए एरिया में सेपरेट फीडर, सड़क-नाली, सफाई, स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं के जल्द निराकरण का भरोसा दिलाया। मंच का संचालन सत्या चौहान ने किया।
कार्यक्रम में कैलाश माल महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार, जिला उद्योग एवं रोजगार केंद्र विधायक प्रतिनिधि अमित माहला, भाजपा नगर अध्यक्ष सागर शिवहरे, अमीन राईन , उद्योगपति नवलानी, शक्ति सिंह रघुवंशी, महेंद्र सिंह रघुवंशी, अनिल विजय वर्गीय, अरुण दीक्षित सहित सभी सदस्य गण मौजूद रहे।