प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/द इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ लायंस क्लब – लायंस क्लब नर्मदा पुरम का सेवा सप्ताह “हर दिन एक सेवा “का छठा दिन । जिसमें सभी लायंस क्लब के सदस्यों ने एसपी ऑफिस तिराहे पर पहुंचकर यातायात सुरक्षा अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों का जिसमें यातायात सुरक्षा डीएसपी एस के मिश्रा, यातायात सुरक्षा निरीक्षक आशीष पवार एवं अन्य सुरक्षा पुलिसकर्मियों का फूल मालाओं, गुलाब की कलियों से सम्मान किया गया , साथ ही में जो वाहन चालक जो हेलमेट पहनकर गाड़ी चला रहे थे उनको भी रोक कर फूल मामलों से स्वागत किया गया और उनको धन्यवाद दिया। जो लोग हेलमेट पहनकर नहीं आ रहे थे उनको हेलमेट पहनने की हिदायत दी, सुरक्षा नियमों से अवगत कराया गया । यातायात पुलिस को करीब 10 बैनर जिसमें सुरक्षा के नियमों का हवाला दिया है , बनवाकर भेंट किए । जिनको वह जगह-जगह चौराहे पर लगाएंगे। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष लाॅ डॉ जे पी मालवीय, जॉन चेयर पर्सन लॉ आदिल फाजली, लाॅ ललित सोनी , लाॅ पवन शुक्ला, लाॅ योगाचार्य राकेश चौहान, लाॅ कामेश जायसवाल, लाॅ आर आर सोनी, संजीव सराठे, आदित्य रघुवंशी एवं अन्य उपस्थित रहे।