नर्मदापुरम / महिला एवं बाल विकास विभाग नर्मदापुरम शहरी सेक्टर 02 के वार्ड क्रमांक 13/3 आंगनवाड़ी केंद्र में धूमधाम से मंगल दिवस मनाया गया। दीपक कुमार मोहन्ति ने अपने नाती धारिया दुबे 3 वर्ष के जन्मदिवस की उपलक्ष्य मे आंगनवाड़ी केंद्र मे बच्चों को 10 कुर्सी, स्लेट 10, कलम बॉक्स 10, चॉकलेट, टॉफी गिफ्ट कर अपने नाती का जन्मदिन आंगनवाड़ी के बच्चों के साथ उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यकम में संयुक्त संचालक एच. के. शर्मा, पर्यवेक्षक श्वेता पटवा मिश्रा, कार्यकर्ता वंदना राजोरिया, सहायिका श्यामा विश्वकर्मा एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।