टीकमगढ़ । श्री रामराजा सरकार की पावन नगरी ओरछा जो आज धार्मिक पर्यटन के रूप में विश्व पटल पर शोभायमान हो रही है जिसे यूनेस्को की स्थाई सूची में जगह मिलने जा रही है। यह एक-एक मध्यप्रदेशवासी के लिये अत्यन्त ही गौरव की बात है। ओरछा में पर्यटन की सम्भावनाओं को देखते हुए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से लेकर प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार तक लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा ओरछा में उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर रामराजा लोक का निर्माण कराया जा रहा है तो वहीं केन्द्र सरकार ने इसके संपूर्ण विकास के लिये हाल ही में 99 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की है। ओरछा का सम्पूर्ण विकास कराने की माँग को लेकर भाजपा नेता विकास यादव द्वारा गत दिवस जिले के प्रवास के दौरान यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को 05 सूत्रीय माँगपत्र सौंपा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सौंपे माँग पत्र में भाजपा नेता विकास यादव ने माँग की है कि श्री रामराजा मंदिर के ठीक सामने स्थित जहाँगीर महल का नाम परिवर्तित कर श्री रामराजा सरकार को ओरछा लाने वाली महारानी कुँवर गणेश के नाम पर किया जाये, जहाँगीर महल में महारानी कुँवर गणेश एवं राजा महल में महाराज मधुकर शाह की आदमकद प्रतिमा की स्थापना कराई जाये, सन् 1622 में महाराज वीर सिंह द्वारा निर्माण कराये गये श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर जो कि वास्तुशास्त्र के अनुासर श्रीयंत्र की संरचना एवं शक्तिपीठ मंदिर के रूप में है और जो बाहर से उल्लू की चोंचनुमा दिखाई देता है। 40 वर्ष पहले यहाँ से श्री लक्ष्मी नारायण की मूर्ति चोरी हो गई थी तब से यह मंदिर मूर्तिविहीन है अतः इस मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाये, ओरछा क्षेत्र में फैले हुए सभी ऐतिहासिक भवनों का जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण कराया जाये, राजस्थान की राजधानी जयपुर की तर्ज पर समूचे ओरछा में शासकीय व अशासकीय भवन, दुकान इत्यादि के लिये एक निर्धारित रंग का चयन कर सभी के लिये इसके अनुपालन की अनिवार्यता की जाये। प्रेस को यह तमाम जानकारी भाजपा नेता विकास यादव ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।