नर्मदापुरम / पंडित रामलाल शर्मा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन नर्मदा पुरम में दिनांक 24/12/2024 को शासन के निर्देशानुसार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रिंस जैन के मार्गदर्शन में “प्लास्टिक मुक्त मध्य प्रदेश” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस आयोजन में नुक्कड़ नाटक और स्वास्थ्य स्वच्छता, मतदाता जागरूकता, विषय पर विद्यार्थियों द्वारा बैनर एवं तख्तियों पर लिखे स्लोगनों के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया गया। विद्यार्थियों द्वारा एक प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें प्लास्टिक प्रदूषण, स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही और स्वच्छता की अनदेखी के दुष्प्रभाव को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। नाटक के माध्यम से ग्राम वासियों और और विद्यार्थियों को यह भी संदेश दिया गया कि प्लास्टिक का उपयोग न करने और स्वच्छता बनाए रखने से समाज स्वस्थ और खुशहाल हो सकता है। इसी के साथ महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉक्टर विनीता शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा लक्ष्य युवाओं को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना है एवं प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण को निर्मित करना है। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सामूहिक स्वच्छता शपथ के साथ हुआ। उपस्थित लोगों एवं शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला कुलामङी के विद्यार्थियों ने अपने दैनिक जीवन मे स्वच्छता बनाए रखने और प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प लिया यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद रहा। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉक्टर विनीता शुक्ला, श्रीमती अंजू सक्सेना, श्रीमती स्वाति गुप्ता, कुमारी नेहा नेमा, लीलेंद्र चौधरी, लक्ष्मी नारायण चौहान और अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722