नर्मदापुरम / दिनांक 28/12/2024 दिन शनिवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के अवैध शराब विक्रय निर्माण संग्रहण परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में 31 दिसंबर दृष्टिगत रखते हुए होटल ढाबों पर अवैध रूप मदिरापान एवं शराब विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत दिनांक 28/12/2024 वृत नर्मदापुरम ‘अ’ आबकारी टीम द्वारा NH69 इटारसी रोड स्थित यादव ढाबा, नंदन ढाबा, बाबा दा ढाबा पर आगामी न्यू ईयर को देखते हुए दबिश दी गई ढाबों तलाशी में 37 पाव देशी शराब एवं 15 पाव व्हिस्की शराब जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) के तहत 03 प्रकरण पंजीकृत कर विवेचना में लिए गए। जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 3500/- है। वृत नर्मदापुरम बी क्षेत्र में दिनांक 28/12/24 को माखन नगर रोड में राजपूत ढाबा के संचालक सुजीत सिंह राजपूत जासलपुर से 4 पाव देशी मदिरा प्लेन शराबजप्त । काका दा ढाबा माखन नगर रोड के संचालक जय चौरे पिता सेवक राम चौरे निमसाडिया माखननगर रोड से 5 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त कर दोनों होटलों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण बनाया गया। सिवनी मालवा क्षेत्र में पगड़ाल देती हटनापुर में संचालित ढाबों पर अवैध रूप से शराब पिलाने ओर विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही में 7.2 बल्क लीटर देशी शराब प्लेन जप्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 4 प्रकरण कायम किये। पिपरिया दिनांक 29/12/2024 क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही 35 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब एवं 470 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार , निलेश पॉवर वसुदेवाचार्य त्रिपाठी, हेमंत चौकसे, आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे, कैलाश अखंडे , राजेश गौर, मदन रघुवंशी , गणपति बोबडे , धर्मेंद्र बारंगे, भावना यादव, योगेश महोबिया, भावना यादव , नगर सैनिक मोहन यादव का सराहनीय योगदान रहा । जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर द्वारा आबकारी कार्यपालिक स्टाफ को 31 दिसंबर के संदर्भ में विशेष निर्देश दिए गए हैं कि जिले संचालित होटल ढाबों पर विशेष निगरानी रखी जाए। अवैध रूप से मदिरापान शराब विक्रय करते पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही की जाए एवं सूचना संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722