आज वासेनिया कुटी आश्रम पर यज्ञ नारायण भगवान जी एवं श्रीराम कथा का भव्य एवं वर बधुओं का विवाह कार्य कराने हेतु बैठक सम्पन हुई
नर्मदापुरम/कन्हैया लाल वर्मा/नर्मदापुरम जिले के समीप नर्मदा मैया के पावन तट वासेनिया कुटी सातधारा गौ आश्रम पर भव्य आयोजन करने के लिए आज बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समस्त क्षेत्रवासियो एवं पूज्यगुरुदेव बादाम गिरी जी महाराज जी के सानिध्य में समस्त क्षेत्रवासी ग्राम रंडाल,वरंदुआ, पर्रादेह, हासलपुर, बड़ोदिया कला, पालनपुर, तालनगरी,डोगरवाडा, खेड़ला, फेपरताल, रोहना, पलासडोह,अंधियारी,नोहर, सावलखेड़ा,जैतपुर, कंद्राखेड़ी, गुनोरा, आदि के समस्त भक्तजनों के सहयोग से दूसरा वर्ष में भव्य आयोजन होने जा रहा है
जिसमे समस्त धर्मप्रेमी भक्तजनों से निवेदन है कि प्रतिबर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिनांक 20,02,2025 से 28,02,2025तक
श्रीयज्ञ आचर्य पंडित अजय दुबे जी, एवं श्रीराम कथा आचार्य मधुसूदन जी महाराज के मुखार्विद से का भव्य *आयोजन जिसमे वर बन्धुओ का विवाह, कराने हेतु सभी ने सहमति दी*
आप सभी धर्म प्रेमी भक्तजनों के सहयोग आशीर्वाद से होने जा रहा है
जिसमे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति होकर अपने विचार सुझाव मार्गदर्शन ,एवं राशि पर चर्चा की गई कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई
*निवेदन कर्ता*
समस्त क्षेत्र वासी धर्मप्रेमी भक्तजनों
वासेनिया कुटी नर्मदापुरम