नर्मदापुरम / जिले के समीप नर्मदा मैया के पावन तट वासेनिया कुटी सातधारा गौ आश्रम पर भव्य आयोजन करने के लिए आज बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बादाम गिरी महाराज के सानिध्य में समस्त क्षेत्रवासी ग्राम रंडाल, वरंदुआ, पर्रादेह, हासलपुर, बड़ोदिया कला, पालनपुर, तालनगरी, डोगरवाडा, खेड़ला, फेपरताल, रोहना, पलासडोह, अंधियारी, नोहर, सावलखेड़ा, जैतपुर, कंद्राखेड़ी, गुनोरा आदि समस्त भक्तजनों के सहयोग से दूसरा वर्ष में भव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसमे समस्त धर्मप्रेमी भक्तजनों से निवेदन किया कि प्रतिबर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिनांक 20/02/2025 से 28/02/2025 तक श्रीयज्ञ आचर्य पंडित अजय दुबे एवं श्रीराम कथा आचार्य मधुसूदन महाराज के मुखार्विद से का भव्य आयोजन जिसमे वर बन्धुओ का विवाह कराने हेतु सभी ने सहमति दी। धर्मप्रेमियों ने उपस्थित होकर अपने विचार सुझाव, मार्गदर्शन एवं राशि पर चर्चा की गई एवं कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।