नर्मदापुरम/कन्हैया लाल वर्मा/नर्दापुरम जिले के समीप ग्राम नोहर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज द्वितीय दिवस की मेला में कथा वाचक पूज्यगुरुदेव रामेश्वर प्रसाद जी शर्मा जी के मुखारविंद से कथा का श्रवण कराया गया आयोजन करता श्रीमती भगवती भाई जानकी बाई स्व श्री बेनी प्रसाद जी लोधी पुत्र श्री महेंद्र लोधी नरेंद्र लोधी ,पुत्री सीमा लोधी कल्याण मुंबई वाले के द्वारा इस भव्य आयोजन को कराया जा रहा है
जिसमें समस्त भैनिया परिवार एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा व्यवस्थापक के में सहयोग किया जा रहा है
कथा सुनने के लिए ग्राम के अलाबा आसपास के ग्रामो से भक्तगण बडी संख्या में पधार रहे है
आज राजा परीक्षित व कलयुग का प्रभाव की कथा सुनाई,