सिवनी मालवा / टूर्नामेंट पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. श्री बाबू सरताज सिंह के तत्वधाम में विशाल इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष रोहित कुचबंदिया ने बताया कि 25 वे क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट के शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन, भाजपा नेता रोहित मंडलोई, भाजपा नेता विजय कुचबंदिया ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अमन चौहान , जितेंद्र मालवीय, मोतीलाल प्रजापति, रानू भार्गव , सत्यम पाल , दुर्गा कुचबंदिया, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष धर्मराज कुचबंदिया, नरेश जायसवाल, विक्रम सूर्यवंशी, ईश्वर विश्नोई , अमित जलखरे, देशबंधु राव एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। शनिवार को सतवास, इटारसी, हरदा, सिवनी मालवा, जनपद इलेवन की टीम शामिल हुई। पहला मैच सिवनी व इटारसी के बीच खेला गया। जनपद इलेवन ने 85 रन का लक्ष्य रखा। इटारसी इलेवन ने आखरी के ओवर में जीत दर्ज कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। दूसरा मैच हरदा इलेवन व सतवास इलेवन के बीच खेला गया। सतवास इलेवन ने जीत दर्ज कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। इटारसी इलेवन व सतवास के विच मुकाबला हुआ। जिसमें इटारसी ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का निर्णय लिया। सतवास को 68 रन पर ही रोक दिया। सतवास इलेवन ने 40 रन पर ही इटारसी को हरा कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया।
शानदार पारी के बेस्टमैन राकेश इक्का रहे। साथ ही शानदार बॉलिंग के शानदार बालर सादाब रहे। रोहित कुचबंदिया ने मुख्य अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया एवं सभी खिलाड़ियों का स्वागत कर जीत की बधाई दी।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722