टीकमगढ़। पुलिस ने जिले में दिनांक 01.01.2025 से 02.01.2025 दो दिन एक व्यापक और प्रभावी कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया, जिसे पुलिस कप्तान मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में चलाया गया। इस गश्त में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियो सहित थाना क्षेत्रों के 362 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। दो दिन की कार्यवाही में, पुलिस ने 15 गिरफ्तारी वारंटीयो को 05 स्थायी वारंटी और 112 जमानती वारंटीयो सहित 135 समंस तामील किये गये । गश्त के दौरान, पुलिस ने 01 जिलाबदर, 43 हिस्ट्रीशीटर, 76 गुंडा बदमाशों 06 जेल रिहाई को चेक किया गया इसके अतिरिक्त, पुलिस ने अवैध शराब, मादक पदार्थो के विरुद्ध कार्यवाही करते माइनर एक्ट के हुए 31 प्रकरण कायम किये। आगामी समय में भी पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में इस प्रकार की कॉम्बिंग गश्त और जनसंवाद कार्यक्रम जारी रहेंगे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी और अपराध पर नियंत्रण पाना है।