टीकमगढ़ । दिनांक 04.01.2025 को झाँसी उ.प्र. के सयुंक्त कार्यालय सभागार में मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश के 11 सीमावर्ती जिलों की आगामी महाकुंभ एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बॉर्डर मीटिंग आयोजित हुई मीटिंग का नेतृत्व एडीजी कानपुर रेंज श्री आलोक सिंह ने किया । उक्त बैठक में जिला टीकमगढ़ से पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई,एडीएम पीएस चौहान शामिल हुए ,इसी प्रकार 11 सीमावर्ती जिलों से प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी एवं सेना अधिकारी शामिल हुए ।
उक्त बॉर्डर मीटिंग में आगामी महाकुंभ की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते सीमावर्ती आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने ,संयुक्त चैकिंग करने ,असूचना का आदान प्रदान करने एवं महाकुंभ में जाने बाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था करने के संबंध में एक्शन प्लान बनाया गया । उक्त बैठक में प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस अधिकारी, भारतीय सेना के अधिकारी सहित स्वास्थ्य बिभाग,परिवहन विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए ।टीकमगढ़ पुलिस द्वारा अपने सीमावर्ती जिलो को पुलिस से समन्वय स्थापित कर सीमावर्ती आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के प्रयास निरंतर जारी है।