टीकमगढ़ । दिनांक 10.01.2025 को शासकीय वीरांगना अवंती बाई लोधी कन्या महाविद्यालय टीकमगढ़ में विश्व हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ के.सी.जैन,प्राचार्य प्रधानमंत्री एक्सीलेंस ऑफ कॉलेज टीकमगढ़,विशिष्ट अतिथि डॉ श्रीमती उषा सिंह,विशिष्ट अतिथि डॉ राजेश सैनी,कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ श्रीमती प्रवीण झाम द्वारा की गई । मुख्य अतिथि डॉ के.सी.जैन ने छात्राओं को बताया कि हिन्दी को सशक्त बनाने के लिये हमे हिन्दी की व्याकरण को पढ़ना चाहिए,समझना चाहिए तभी हम हिन्दी भाषा को सशक्त बना सकते । विशिष्ट अतिथि डॉ श्रीमती उषा सिंह ने कहा कि भारतवर्ष की संस्कृति में भाषा का महत्वपूर्ण स्थान है हमारी हिन्दी भाषा राज भाषा होते हुए भी विश्व में अपना अलग व अनूठा स्थान रखती है । इसलिए हिन्दी का सम्मान करना चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं संस्था की प्राचार्य डॉ श्रीमती प्रवीण झाम ने सभी को इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा हिन्दी भाषा का प्रयोग करना चाहिए तथा उसका गौरव बढ़ाना चाहिए । डॉ हर्षवर्धन राहुल ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए विश्व हिन्दी दिवस का उददेश्य हिन्दी भाषा की गरिमा बनाये रखना हम सभी का कर्तव्य है हमें अपने साहित्य लेखकों व कवियों के पदचिन्हों पर चलकर अपनी भाषा को और अधिक गौरवशाली बनाना है । इस अवसर पर डॉ माधवी सालुंके,डॉ ज्योति कौशल,श्री खूबचन्द्र अहिरवार,श्री मनोज कुमार,दुष्यंत कुमार भास्कर एवं छात्रायें उपस्थित रही। प्रेस को यह तमाम जानकारी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रवीण झाम ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
Services And Contact
Latest News
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

