टीकमगढ़। कलेक्टर अवधेष शर्मा के निर्देषानुसार एसडीएम संजय कुमार दुबे की अध्यक्षता में 10 जनवरी 2025 शुक्रवार के दिन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम टीकमगढ़ दुबे ने बताया कि युवा दिवस के अवसर पर विगत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी 12 जनवरी को समस्त शिक्षण संस्थाओं, महाविद्यालयों, पंचायतों तथा आश्रम शालाओं आदि में प्रातः 09 से 10.30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन संपन्न किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय नजरबाग प्रांगण में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत, वंदेमातरम, मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गान होगा। तत्पश्चात पूर्व की भांति रेडियों के माध्यम से मुख्यमंत्री जी का रिकार्डेड संदेश प्रसारित किया जाकर सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम संपन्न होगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन समस्त शिक्षण संस्थाओं में एक साथ एक संकेत पर किया जाएगा। उन्होंने निर्देषित किया कि सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, आम जनता, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्कूली छात्र छात्राओं, गणमान्यजनों को आमंत्रित किया जाये। प्रत्येक शिक्षण, संस्था, छात्रावास स्तर पर निर्धारित समय पर सूर्य नमस्कार किया जाये। आयोजन में कक्षा 6वीं एवं 12 वीं तक के तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को भाग लेना पूर्णतः स्वैच्छिक होगा। शारीरिक रूप से अस्वस्थ्य व्यक्तियों को चिकित्सकीय परामर्श के उपरांत ही कार्यक्रम में भाग ले सकेगे। इस अवसर पर षिक्षा विभाग के अधिकारी, शासकीय एवं अषासकीय विद्यालयों के प्रतिनिधि, स्काउड, एनसीसी सहित विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि अधिकारी उपस्थित रहे।