टीकमगढ़। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कालापीपल, जिला शाजापुर में आयोजित कार्यक्रम में आज प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के बैंक खाते में लाड़ली_बहना योजना की ₹1553 करोड़ तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं सिलेंडर रीफिलिंग के लिए हितग्राहियों के खाते में राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत टीकमगढ़ जिले से 208262 पात्र लाड़ली बहना हितग्राहियों को कुल राशि 255566500 रुपये का वितरण किया गया। योजना का लाभ पाकर लाड़ली बहनें खुश हैं तथा खुश होकर कहती हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और हमारे भैया डॉ. मोहन यादव ने हम लाड़ली बहनों को योजना की 20वीं किश्त दी है,जिसका उपयोग हम अपने बच्चों की पढ़ाई तथा अपने खर्च में करेंगे। इसके लिये मुख्यमंत्री जी का हम सभी बहनें बहुत-बहुत आभार व्यक्त कर धन्यवाद देती हैं। जिला स्तर का कार्यक्रम एनआईसी कक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लाड़ली बहना हितग्राही एवं किशोरी बालिकाएं उपस्थित रहीं, लाड़ली बहना हितग्राहियों को मकर सक्रांति के पावन पर्व के दौरान कार्यक्रम में ही सुहाग की सामग्री के साथ तिल के लड्डू का वितरण किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती स्वेता चतुर्वेदी प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रही।