टीकमगढ़। नगर में मंगलवार 21 जनवरी 2025 को स्थानीय लुकमान चौराहे पर भाजपा जिला अध्यक्ष के रूप में नव नियुक्त श्रीमती सरोज राजपूत का भाजपा के युवा नेता इस्माइल खान ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान उनके साथ सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता स्माइल खान के साथ रहे जहां सरोज राजपूत का शाल श्रीफल और पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत भाजपा युवा नेता इस्माइल खान के द्वारा लुकमान चौराहे पर ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ किया गया इस मौके पर भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी श्रीमती सरोज राजपूत के साथ रहे जहां भाजपा युवा नेता इस्माइल खान ने उनका नगर के प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत सम्मान किया। इस स्वागत कार्यक्रम के दौरान भाजपा युवा नेता इस्माइल खान के सहयोगियों में आबिद निहरिया, नफीस खान, ताहिर खान, नवाजिश निहारिया, समीर खान ,आसिफ खान, वासु वाल्मीकि, संजय अहिरवार, आमिर नन्ना पप्पू ,आयुष बाल्मिक, शंकर सिंह राय, शिवा कसगर, सहित सैकड़ो की संख्या में इस्माइल खान के सहयोगी और कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि भाजपा युवा नेता इस्माइल खान करीब 20 वर्षों से भाजपा के कार्यकर्ता है और निरंतर भाजपा के लिए समर्पित रहते हैं और पूरी तत्परता और लगन से पार्टी के लिए कार्य में लगे रहते हैं जहां उन्होंने नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत का अपने सैकड़ो सहयोगियों के साथ लुकमान चौराहे पर जोरदार स्वागत किया।