टीकमगढ़ । 05 फरवरी 2025 बुधवार के दिन विधानसभा क्षेत्र टीकमगढ़ के विधायक दादा यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने जनपद टीकमगढ़ की ग्राम पंचायत अमरपुर की आदिवासी बस्ती में विधायक निधि से स्वीकृत नवीन सामुदायिक भवन अनुमानित लागत राशि 05 लाख रुपये,का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम के अवसर पर विधायक दादा यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंदर विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी और ना ही विकास कार्यों में कोई कसर छोड़ी जाएगी श्री बुंदेला ने कहा कि मेरी विधायक निधि का एक-एक पैसा क्षेत्र के विकास कार्यों में उपयोग होगा। भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूर्य प्रकाश मिश्रा दद्दी , कांग्रेस के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव शर्मा, अनीस अहमद खान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पंचायत वासी, क्षेत्रवासी जन मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र टीकमगढ़ के विधायक दादा यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने ग्राम पंचायत अमरपुर की आदिवासी बस्ती में विधायक निधि से 05 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्वीकृत नवीन सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया।