नर्मदापुरम / दिनांक 07/02/2025 से दिनांक 13/02/2025 तक शासकीय नर्मदा महाविद्यालय का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन श्री महाराणा प्रताप हायर सेकेण्डरी स्कूल ग्राम रोहना में आयोजित किया जा रहा है । महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. अमिता जोशी ने स्वयं सेवकों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. संजय चौधरी, डॉ. कमल वाधवा, डॉ. एस के उदयपुरे एवँ कार्यकर्म अधिकारी डॉ. एस के दिवाकर, वरुण तिवारी, कमलेश गौर , राजकुमार तथा महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं स्वम् सेवक उपस्थित रहे। ग्राम रोहना में पहुंचकर ग्राम के सरपंच प्रज्वल सिंह, सचिव एवं आंगनवाड़ी के कार्यकर्ता के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का झण्डा फहराकर कैम्प का उद्घाटन किया एवं सरपंच ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को संबोधित कर कैम्प लगाने की बधाई दी एवं उनका उत्साह वर्धन किया तथा कैम्प में हर प्रकार के सहयोग करने को कहा।