नर्मदापुरम / आज दिनांक 19/6/2025 को विवेकानंद घाट पर स्थित अग्रवाल ऑर्थो केयर अस्पताल के संचालक जो कि जिले के एकमात्र आर्थोस्कोपी एवं ऑर्थोप्लास्टि सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर उमंग अग्रवाल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भारत विकास परिषद नर्मदापुरम शाखा के सहयोग से किया गया । इस स्वास्थ्य शिविर में आए 300 से अधिक रोगियों की हड्डियों के खोखलेपन की निःशुल्क जांच की गई तथा आवश्यक उपचार कर दवाइयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर परिषद के संरक्षक डी एस दांगी, अध्यक्ष श्रीमती वंदना शर्मा, संयोजक महिला सहभागिता प्रमुख श्रीमती दुर्गा भदोरिया, राष्ट्रीय अग्रवाल महासभा की महिला प्रकोष्ठ प्रांताध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल, पर्यावरण प्रमुख चंद्रशेखर शर्मा, श्रीमती ऊषा अग्रवाल, संस्कार प्रमुख श्रीमती अमर ज्योति भदौरिया, श्रीमती ज्योति राजपूत, श्रीमती सुनीता अग्रवाल, पप्पू भदोरिया, भरत भदौरिया, हरिसिंह चौहान, राकेश चौहान, अखिलेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे । सभी रोगियों एवं हॉस्पिटल स्टाफ को परिषद की ओर से फलों का वितरण कर सभी के शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए मां नर्मदा से प्रार्थना की गई ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722