सिवनी मालवा / मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकास खंड में आज दिनांक 8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ग्राम पंचायत धामनिया में मनाया गया। धामनिया से ग्राम विकास प्रसफुटन समिति अध्यक्ष संतोष एवं समिति के लोग ने महिलाओं का पुष्प माला से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत से आरती गौर एवं अर्जुन पवार सरपंच, सचिव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में आरती गौर का स्वागत लक्ष्मी समाज कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती सुगना लोंवशी ने किया एवं अध्यक्ष सुगन ने सभी ग्रामवासियों से ग्राम पंचायत धामनिया को आदर्श ग्राम बनाने के लिए अनुरोध किया। सभी ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया एवं सभी महिलाओं को आत्मरक्षा एवं उनके विकास के लिए चर्चा की गई । नांवाकुर संस्था लक्ष्मी समाज कल्याण समिति सेक्टर क्रमांक 05 बासनीय से श्रीमती सुगना लौवंशी उपस्थित रही।