नर्मदापुरम / आज़ केसला जनपद का मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन खेल परिसर सहेली में आयोजित किया गया. सबसे पहले सरस्वती पूजन करने के पश्चात आदिवासी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को सुचारू रूप से मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन में 502 कन्या का विवाह सम्पन्न हुआ। 438 जोड़ा अनुसूचित जनजाति समाज के है, दिव्यांग जोड़े को 1 लाख 49 हजार रुपए के चेक दिए गए एवं 1 जोड़ा ऐसा भी हैं, जिसकी दूसरा विवाह किया गया। उनको कल्याणी योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। एक जोड़ा अंतर्जातीय विवाह हुआ, जिसको 2 लाख रुपए मिलेंगे एवं सभी 502 जोड़ों को 49 हजार रुपए के चेक वितरित किए गए, एक जोड़ा कम हुआ। इस प्रकार कुल 502 जोड़ों का विवाह केसला के सहेली खेल मैदान में परिणय सूत्र में बंधे मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री दुर्गादास ऊइके कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद दर्शन चौधरी द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि राज्य सभा सांसद माया नारोलिया, विधायक प्रेमशंकर वर्मा, विजय पाल सिंह, सीमा कासदे, गंगाराम कलमें, अर्चना मेहतो के साथ अधिकारी कलेक्टर सोनिया मीना, गुरु करन सिंह, सोजान सिंह रावत, टी प्रतीक राव के द्वारा सम्पन्न कराई गई । केंद्रीय मंत्री दुर्गादास ऊइके ने सम्बोधित करते हुए सभी वर बंधुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप लोग सभी क्षेत्र वासियों को प्रेरित करो की मुख्यमंत्री सम्मेलन से शादी करो आपकी शादी में सभी खर्च सरकार करेगी एवं 49 हजार रुपए की राशि मुख्यमंत्री देंगे हम जैसे है बह सभी कपड़े, हीरे-जवाहरात, जितने भी ज्योतिलिंग मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च, सभी भारत माता की गोद में समायोजित है बोलों भारत माता की जय स्थानीय भाषा गोंडी कोरकू में हिंदी, संस्कृत, भाषा में भारत माता के वर्णन के तहत् समझाया गया । विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने जो काम किया है बह कभी भुलाया नहीं जा सकता है तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहित अन्य योजनाएं हैं जो आज़ भी मोहन यादव मुख्यमंत्री रहते हुए कन्याओं को एक सूत्र में बांधे जाते हैं । महिला दिवस के सुअवसर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन में उपस्थित जनों में अशोक साहू, दिनेश मेहतो, सुशील बरखडे, रामकिशोर साध, गनपत ऊइके, अरविंद धुर्वे, गणेश पगारे, सुनील नागले, अजय साहू, तासू चौधरी, विशाल पचोरिया, प्रमेश मालवीय, विजय कावरे, सुनील बाबा ठाकुर, सोनू उईके, रजनी सल्लाम, रघुवीर धुर्वे, सुभाष ऊइके, रविकांत महालहा, रमेश कटारे, राधा पवार, आशा ऊइके, दुर्गा ऊइके, गिरधारी यादव, शिवप्रसाद यादव सहित सभी नव विवाहित जोड़े, अधिकारी गणों में तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर, शंकर सिंह रघुवंशी, सतीश अग्रवाल, रामजीवन असवारे, विरेंद्र कुमार मिश्रा, श्रीनाथ झरवडे, संजीव पवार, आशा मौर्य, आरती शर्मा, संतोष मीना, छोटे लाल पांडे, मनीष राजपूत, ओमकार सिंह, सुमेर सिंह कासदे, ज्योति चौधरी, स्वेता चिमानिया, रितू ऊइके सहित समस्त सचिव, रोजगार सहायक, मोबलाइजर, आर आई, पटवारी, पीडब्ल्यूडी, राजस्व, पुलिस ग्राम कोटवार सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारीयों की उपस्थिति रही एवं कार्यक्रम को सफल बनाया गया ।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722