नर्मदापुरम / केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एसपीएम नर्मदापुरम द्वारा दिनांक 10.03.2025 को अपना 56 वॉ स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । इस अवसर पर केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल के जवानों द्वारा परेड की गई । परेड का नेतृत्व परेड कमांडर उप निरीक्षक/कार्य शिव कुमार सैनी द्वारा किया गया । स्थापना दिवस पर आयोजित भव्य परेड मेें सीआईएसएफ के कुल 03 प्लाटून भाग लिये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेंकटेश कुमार मुख्य महाप्रबंधक प्रतिभूति कागज कारखाना नर्मदापुरम को मुख्य अतिथि के रूप मे परेड द्वारा सलामी दी गयी । साथ ही सीआईएसएफ जवानों द्वारा USE कॉम्बेक्ट, योगा एवं अग्निशमन विंग द्वारा डेमो का प्रदर्शन किया गया। उक्त परेड और डेमो प्रदर्शन की मुख्य अतिथि एवं सभी दर्शकों द्वारा प्रशंसा की गई । कार्यक्रम के दौरान परेड को संबोधित वरिष्ठ कमांडेंट, मनीष सिंह , केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल इकाई एसपीएम नर्मदापुरम द्वारा CISF के स्थापना दिवस के महत्व एवं बल द्वारा राष्ट्र निर्माण में निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में उल्लेख किया और अपने जवानों का इस कार्य में सदैव न्योछावर रहने के लिए कृतसंकल्पित रहने का आह्वान किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेंकटेश कुमार ने अपने संबोधन में CISF द्वारा पूरे राष्ट्र की सुरक्षा एवं संरक्षण में किये जा रहे महत्वपूर्ण योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं विगत लगभग 05 दशकीय यात्रा के दौरान केन्द्रीय अधोगिक सुरक्षा बल की संख्या में क्रमिक बढोत्तरी, भोगोलिक क्षेत्राधिकारी में व्यापक विस्तार और राष्ट्र द्वारा चुनौती पूर्ण सौंपी गई, जिम्मेदारियों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से पूर्ण कर देश और देशवासियों के विश्वास को जीतने के बारे में बताया। सीआईएसएफ हर कसौटी पर खरी उतरती आई है । स्थापना दिवस के अवसर पर अयोजित संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन ऑफिसर निरीक्षक विनय प्रताप सिंह द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में CISF के सहायक कमांडेंट एस के रॉय एवं सभी अधीनस्थ अधिकारियों के अलावा CISF के अन्य बल सदस्य, एसपीएम अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722