इटारसी / सीहोर के रुकमणी गोविंद गार्डन के सभागार में सोमवार को अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं सृजन साहित्य परिषद सीहोर के बैनर तले गीतकार स्व. रमेश गोहिया की जन्म जयंती पर काव्य समागम एवं सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रेस अध्यक्ष सीहोर राकेश राय उपस्थित रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार पं. शैलेश तिवारी ने की। विशेष अतिथि के रूप में नवी मुंबई से आये भारतीय रेल विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेश टैगोर, इंजीनियर बाबा पंडित रामचंद्र मिश्रा, विनोद पंसारी अध्यक्ष सृजन साहित्य परिषद, डॉ. विजेंद्र जायसवाल अध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला सीहोर रहे। वर्ष 2025 का रमेश गोहिया स्मृति साहित्य साधक सम्मान वरिष्ठ गीतकार रामकिशोर नाविक इटारसी को शाल , श्रीफल, सम्मान निधि एवं सम्मान पत्र भेंट कर अतिथियों एवं वरिष्ठ पत्रकार रघुवर दयाल गोहिया, देव ऋषि गोहिया, हिमालय गोहिया द्वारा भेंट किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर प्रदीप एस. चौहान ने किया। अंत में कार्यक्रम का आभार विनोद पंसारी ने माना।