नर्मदापुरम / विश्व क्षय दिवस पर जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश दहलवार के मार्गदर्शन में निक्षय मित्रों एवं समाज सेवियों के सहयोग से विगत तीन वर्षों से जिले के टी वी से पीड़ित मरीजों को फूड बास्केट का वितरण किया जा रहा है। महामहीम राज्यपाल के निर्देश अनुसार कलेक्टर के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला क्षय अधिकारी द्वारा अभियान को सफल बनाने में निरंतर प्रयासरत क्षय रोग को जिले से पूर्ण रूप से समाप्त कर मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टी वी मुक्त भारत अभियान में सक्रिय सहयोग , जिसमे विशेष रूप से समाज सेवी चंद्र गोपाल मलैया, उदित द्विवेदी, अनिल अग्रवाल, मुकेश श्रीवास्तव, गौरव सेठ, विपिन जैन, कार्यालय प्रभारी शेर सिंह बड़कुर, डीपीएम श्रीमती कविता, डीपीसी विशेष दुबे एवं टीवी का समस्त स्टाफ उपस्थित था। समाजसेवी द्वारा निरंतर सहयोग किया जा रहा है। साथ ही समस्त आशा कार्यकर्ता एवं टीवी स्टाफ द्वारा जागरूकता रैली निकालकर जनता को टीवी की जानकारी पहुंचाई गई।