नर्मदापुरम / आज दिनांक 28. 3.2025 को प्राचार्य डॉक्टर राकेश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में संविधान का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्राम बीजनवाड़ा में संविधान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विधि विभाग के लीगल एड क्लीनिक से प्रो डी पी मेहरा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि संविधान के हमारे जीवन का संरक्षक है और महत्वपूर्ण प्रावधानो को विस्तार से समझाया साथ ही बाल संरक्षण व वृद्धजन कल्याण व पुनर्वास संबंधी कानूनों की जानकारी दी और साइबर कानून संबंधित जागरूक कर साइबर अपराध से बचाव हेतु सलाह दी गई। इसके उपरांत लीगल एड क्लीनिक के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर ग्राम वासियों से संपर्क करते हुए उनकी विधिक समस्याओं के विषय में समाधान सुझाए गए। विधिक जागरूकता शिविर में विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विकास कुमार सिंह, अतुल शर्मा, योगेश बड़गैया व अन्य स्टाफ सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722