टीकमगढ़। 31 मार्च 2025 सोमवार के दिन जिला मुख्यालय के नजदीक सिद्ध शक्तिपीठ बगाज माता मंदिर पर भव्य कन्या भंडारे का आयोजन किया गया यह आयोजन वैष्णो देवी अखंड ज्योति भक्त मंडल द्वारा कराया गया जो प्रत्येक नवदुर्गा महोत्सव में कराया जाता है प्रतिवर्ष यह आयोजन भक्त मंडल द्वारा चैत्र माह और कुंवार माह की नवदुर्गा महोत्सव के शुरुआत में कराया जाता है इसी श्रृंखला में यह आयोजन किया गया भक्त मंडल के बंशी सिंधी ने बताया कि कन्या भोज सहित प्रसाद वितरण आदि का कार्यक्रम किया गया।