नर्मदापुरम / आज दिनांक 13/04/25 दिन रविवार को भगवान बिरसा मुंडा सभागृह एमपी नगर भोपाल में हमारा गाँव संगठन मध्यप्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में संगठन के संयोजक दुर्गेश धुर्वे ने संगठन के उद्देश्य के बारे में विस्तार से पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को बताया और आगामी 3 माह के भीतर कार्यकर्ताओं का 3 दिवसीय प्रशिक्षण रखने की बात कही । प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह मरकाम ने कहा शासन की योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत आदिवासी समाज को मिल जाये तो सारी समस्या ख़त्म हो सकता है । प्रदेश संस्कृति एवं रीति रिवाज प्रमुख शिवकुमार कुंजाम ने आदिवासी समाज की विलुप्त होते हुए संस्कृति एवं रीति रिवाज की चिंता जताई । संगठन के संस्थापक रवि ने संविधान का वाचन किया और अनुशासन बनाये रखने को कहा एवं संगठन के नियमों कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया। बैठक में RTI एक्टिविस्ट उदय ने कार्यकर्ताओं को RTI के अधिकार और उसे प्रभावी रूप से इस्तेमाल करने के तरीक़े बताये । बैठक में लगभग 10 ज़िले के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे एवं अपने अपने क्षेत्र की मुख्य समस्याओं पर चिंतन कर रणनीति बनायी । बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश संयोजक दुर्गेश धुर्वे, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह मरकाम, प्रदेश सचिव राघवेंद्र भलावी, प्रदेश खेल प्रमुख रंजित सर्राटी, प्रदेश संस्कृति प्रमुख शिवकुमार कुंजाम, कोषाध्यक्ष कामता सिंह, अनिकेत मरावी, ब्रजेश उईके, विकास सेलुकर, दारासिंह कास्दे, राजीव बैगा, जय सिंह बारसकर, संजय सिंह पन्द्राम, ज़िला संयोजक गण, ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722