नर्मदापुरम / अखिल भारतीय अग्रवाल महिला महासभा एवं अग्रवाल समाज महिला मंडल की महिलाओं द्वारा मासिक बैठक का आयोजन नेहरू पार्क में किया गया। इस अवसर पर समाज की गतिविधियों के बारे में चर्चा हुई। हनुमान जन्म महोत्सव के अवसर पर समाज की महिलाओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया एवं प्रसाद वितरण किया । भीषण गर्मी में पार्क में आने वालों एवं राहगीरों को ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए नेहरू पार्क में महिलाओं ने प्याऊ लगाई गई। अग्रवाल समाज महिला मंडल के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रत्येक वर्ष गर्मी में ठंडे पानी के व्यवस्था की जाती है । इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी भारती अग्रवाल, संभागीय संयोजक अनीता गुप्ता, नगर महामंत्री रीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कुसुम अग्रवाल, सह कोषाअध्यक्ष मंजू अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य उषा गुप्ता, सविता अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, आरती अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722