नर्मदापुरम / शहर में नगर पालिका परिषद की बैठक में बीएसएनल ऑफिस चौराहा टेलीफोन एक्सचेंज के पास भगवान परशुराम नामकरण की बात रखी गई थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इसके बाद से पूर्व पार्षद तेज कुमार गौर द्वारा अवगत कराया जा रहा है कि नगर पालिका नर्मदापुरम द्वारा वर्ष 2012 में नगर पालिका के साधारण सम्मेलन में कोरीघाट को हनुमान धाम घाट और एसपी ऑफिस चौराहे का नाम सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम से स्वीकृत हुआ है। जिसे अब अवगत कराया जा रहा है। जबकि बीएसएनल ऑफिस के पास स्थल को भगवान परशुराम चौराहा नामकरण किए जाने की बात रखी गई है। एसपी ऑफिस तिराहे के पास ही परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थापित है।
*कोरी घाट का नाम चित्रगुप्त घाट रखने की मांग*
कोरीघाट को हनुमान घाट कहा जा रहा है। लेकिन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने इस घाट का नाम चित्रगुप्त घाट रखने की मांग की है। समाज की पदाधिकारी मंजू श्रीवास्तव का कहना है कि लगभग डेढ़ सौ साल पुराना चित्रगुप्त मंदिर है और हमने शासन से मांग की है कि इसका नाम चित्रगुप्त घाट रखा जाए। उनका कहना है कि समाचार पत्रों में भी चित्रगुप्त घाट के नाम से ही प्रकाशित किया जाता है । उन्होंने कहा कि यहां दूर-दूर से भगवान चित्रगुप्त की पूजा करने के लिए लोग आते हैं और यह एकमात्र मंदिर है जो नर्मदा किनारे है।