नर्मदापुरम / विद्युत कंपनी आज मंगलवार को मेंटेनेंस करेगी जिसके चलते प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक कई एरिया में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। शहर प्रबंधक दीपक मिश्रा ने बताया कि इसके तहत ईदगाह फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्र ईदगाह बस्ती, परमश्री गार्डन, डोंगरगढ़ क्षेत्र, ईदगाह फाटक के पास विद्युत आपूर्ति मेंटेनेंस के कार्य के लिए बंद रहेगी। कार्य के अनुसार समय घटाया और बढ़ाया जा सकता है।