नर्मदापुरम / मंगलवार की शाम को 7 बजें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टी प्रतीक राव ने सोठिया गांव की सबसे बड़ी समस्या पहाड़ी नदी पर पुलिया नही होने का आवेदन सरपंच एवं ग्रामीण द्वारा 7 तारीख को दिया गया था। जिसका निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टी प्रतीक राव तहसीलदार शंकर सिंह रघुवंशी, भाजपा नेता अशोक साहू, विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो, जनपद सदस्य प्रतिनिधि गणेश पगारे, संतोष सल्लाम, सरपंच लक्ष्मी ठाकुर, पटवारी मेधा तिवारी, सचिव मनीष राजपूत, लक्ष्मण नरवरे सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। निरीक्षण के पश्चात एसडीएम एवं तहसीलदार का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टी प्रतीक राव ने बताया कि सोठिया पुलिया की समस्या बाके में गम्भीर है, तत्काल में रपटें पर रेलिंग लगाने के लिए सचिव को बोला गया है। ग्रामीण जनों के लिए पुलिया निर्माण करवाने के लिए कलेक्टर से बात करेंगे । विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो ने बताया कि सोठिया पुलिया निर्माण कराने के लिए हम निरंतर प्रयासरत है। विधायक ने भी उक्त पुलिया निर्माण करवाने के लिए प्रभारी मंत्री एवं मुख्यमंत्री को पत्राचार किया गया है । जल्द से जल्द पुलिया निर्माण की स्वीकृति होगी, तपश्चात पुलिया बनेगी ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722