टीकमगढ़ । कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देशन में एवं जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता अंतर्गत असाक्षरों का डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है जिसके अंतर्गत अक्षर साथियों को प्रशंसनीय कार्य करने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय किये जा रहे हैं उसी क्रम में जन शिक्षा केंद्र मवई के ग्राम दिनरयाना की दिव्यांग अक्षर साथी माना लोधी को विकासखंड सह समन्वयक पूजा श्रीवास्तव द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया माना लोधी जो कि एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी है के द्वारा दिनरयाना में महिलाओं को साक्षर बनाने हेतु कई प्रयास किया जा रहे हैं उनके द्वारा कई लोगों को साक्षर कर लघु उद्योग के लिए प्रेरित किया गया ताकि वह सभी आर्थिक रूप से सक्षम हो सके। मवई सह समन्वयक आनंद पालेकर द्वारा असाक्षरों को पढ़ने के लिए टी एल एम बनवाकर उपलब्ध कराई गई साथ-साथ ही कुमरयाना ग्राम में शिक्षिका फूलवती अहिरवार द्वारा अक्षर साथी भारती लोधी के साथ मिलकर शैक्षिक गतिविधियों के लिए टी एल एम बनाई गई इस अवसर पर सह समन्वयक रानीपुरा अरविंद नामदेव एवं हीरानगर सह समन्वयक उमाशंकर अहिरवार उपस्थित रहे।