नर्मदापुरम / वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर आगामी संगोष्ठी एवं जन जागरण अभियान की तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय नर्मदापुरम में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला ने की। बैठक में जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला ने वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत जिला समिति की घोषणा की गई। जिला समिति में संयोजक अजय प्रकाश श्रीवास्तव, सह संयोजक अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष जान मोहम्मद मंसूरी, आमीन राईन एवं यूसुफ बैग को नियुक्त किया है। इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, जिला महामंत्री प्रसन्न हर्णे, मुकेश चंद्र मैना, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, जिला मंत्री ज्योति चौरे, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा जान मोहम्मद मंसूरी, अजय श्रीवास्तव, अमीन राईन, जिला महामंत्री मजीद खान, मंडल अध्यक्ष अल्ताफ अली, आमिर पठान, हिना अली, परवीन बेग, श्रीमती साइन अली एवं सलीक खान , अनिल आर्य, बिन्दिया मांझी, पूरम मेषकर, विनोद बारसे, संदीप सोनकर उपस्थित थे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722